'हट जा ताऊ' फेम विकास कुमार की फर्जी FB आईडी बनाकर कई को ठगा, फिर ऐसे हुआ गिरफ्तार

2020-08-06 6

पानीपत। 'हट जा ताऊ पाछै नै-नाचन दे जी भर कै नै' यह हरियाणवी गाना तो आपने कहीं न कही सुना जरूर होगा। इस गाने को गाने वाले हरियाणवी गायक विकास कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक ठग उनके नाम से ठगी कर रहा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद हरियाणवी गायक विकास कुमार ने एक साल पहले 25 जुलाई को भी थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, अब खुद विकास कुमार ने उनकी ही फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले युवक को धर दबोचा।

Videos similaires