अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने 9 ईंटों के साथ भूमि पूजन किया. 21 ब्राह्मणों की टीम ने भूमि पूजन करवाया. पूजा से पहले मोदी ने साष्टांग होकर रामलला से आशीर्वाद लिया. न्यूज नेशन ने देश की बहस में अयोध्या से लाइव किया और दीपक चौरसिया ने कई मुद्दों पर गेस्ट की राय ली. धर्म गुरु आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी ने राम मंदिर पर हो रहे राजनीति को लेकर कहा कि गांधी जी और नेहरू जी की कृपा से हमारी भारत माता के तीन टुकड़े करवाए गए.
#NewsNation_Ayodhya_Special #DeshKiBahas