जैसलमेर. सत्ता संग्राम के बीच बुधवार को रेगिस्तान में रेत का बवंडर उठा। बालोतरा-बाड़मेर-जैसलमेर तक करीब 300 किमी क्षेत्र में शाम करीब 6.45 बजे एक साथ आसमान में रेत का बवंडर उठता दिखाई दिया। काली-पीली आंधी ने आसमान से जमीन तक अंधेरा फैला दिया और पांच-सात फीट की दूरी तक कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था। करीब आधे घंटे तक आसमान से जमीन के बीच गर्द ही गर्द थी। उत्तर दिशा की तरफ से बढ़ा ये बवंडर बड़ी तेजी से पश्चिम में उन होटलों की तरफ बढ़ा, जहां बाड़ेबंदी में गहलोत समर्थक विधायक हैं।