Ram Mandir Bhumi Pujan: PM Modi का Jai Siya Ram से भाषण शुरू करने के मायने को समझिए ?|वनइंडिया हिंदी

2020-08-05 98

Beginning his speech by chanting 'Jai Siya Ram', PM Modi said that the Ram temple will reflect the rich heritage of Indian culture and "it will inspire the entire humanity till eternity". PM Modi had arrived in Ayodhya, which was decked up for the groundbreaking ceremony, for the historic Ram Mandir Bhoomi Pujan.

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की शुरुआत में श्रीराम की जगह पहली बार जय सियाराम सुने जाने के बाद राजनीतिक विश्लेषक इसके खास मायने बता रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री ने इस बार सियाराम की बात की है, जय श्रीराम से अलग हटकर बात की जा रही है जो सामान्य जनमानस की बात होती थी। खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के जनमानस में लोग सियाराम ही कहा करते थे। उनका कहना है कि राजनीतिक रूप से भी और सामाजिक तौर पर भी एक नया प्रयास लोगों तक पहुंचने के लिए हो रहा है। बीजेपी और उनके जुड़े जितने लोग है उन सभी की व्यापक रूप से जोड़ने की जरुरत है, उस प्रयास की एक नई शुरुआत की जा रही है।

#RamMandirBhumiPujan #RamJanmabhoomi #oneindiahindi

Videos similaires