इंसाफ न मिलने पर बलात्कार पीड़िता ने एस पी कार्यालय के बाहर दिया धरना

2020-08-05 12

उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में एसपी कार्यालय के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बलात्कार पीड़िता ने आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से रोष प्रकट करते हुए एसपी कार्यालय के बाहर धरना दे दिया। इस दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि 2 माह पहले थाना कोतवाली के निकट एक आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पीड़िता ने थाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिससे पीड़िता को जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने एसपी सहारनपुर कार्यालय के बाहर धरना देकर एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं एसपी सहारनपुर ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Videos similaires