उधारी के रुपए मांगने पर मारपीट कर किया घायल

2020-08-05 6

शामली के कांंधला कस्बे के गंगेरू मार्ग निवासी एक युवक को उधारी के रुपए मांगना उस वक्त भारी पड़ गया, जब पीड़ित ने अपने उधारी के रुपए मांगे तो आरोपियों ने एकजुट होकर पीड़ित के साथ मारपीट कर दी और पीड़ित को घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के गंगेरू मार्ग निवासी शमीम सैफी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने गंगेरू मार्ग स्थित कमेला कॉलोनी निवासी शरीफ को उधारी के रुपए दिए थे।आरोप है कि बुधवार को वह अपने उधारी के रुपए मांगने जब आरोपियों के घर पहुंचा तो आरोपियों ने महिला व पुरुषों के साथ मिलकर एकजुट होकर उसके साथ डंडों व ईंटो से वार कर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर पड़ोसियों ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पीड़ित घायल ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर अपने रुपयों की मांग करते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।