शामली के कांधला पुलिस ने तीन माह से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। मंगलवार की रात स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के गंगेरू मार्ग पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान गढ़ी दौलत मोड़ के निकट पुलिस को सदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने जब युवक को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उक्त युवक को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आरिफ निवासी गढ़ी दौलत बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा पकड़ा गया युवक 3 माह से गोकशी के मुकदमे में फरार चल रहा था ,जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।