चंद जेवर के लिए भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतारा

2020-08-05 4

चंद जेवर की खातिर चाचा भतीजे का रिश्ता हुआ शर्मसार, उम्र भर भतीजे को पालन पोशण कर चाचा ने किया बड़ा। फिर भतीजे ने ही जेवरात की खातिर चाचा को उतारा मौत के घाट। चाची पर भी किया हमला चाची घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल महिला को उपचार के लिए भेजा अस्पताल। चाचा की हत्या के बाद आरोपी भतीजा मौके से हुआ फरार, चाचा गयासुद्दीन व भतीजे अलाउद्दीन में जेवरात के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद। गुस्साए भतीजे ने चाचा की डंडो से मारपीट कर चाचा को उतारा मौत के घाट। मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र लालापुर गांव का मामला।

Videos similaires