ENG vs PAK 1st Test, Day 1: Azhar Ali departs for duck, Chris Woakes strikes

2020-08-05 139

Azhar Ali departs for duck, Chris Woakes strikes. Disappointing start to the series from Pakistan captain Azhar Ali. He is out for 0 after being trapped in front off Chris Woakes' bowling. Ali was confident that he had hit the ball and took a review but replays showed the ball crashed into the pads before it came into contact with the bat.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आज पहला दिन है। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 36 रन के स्कोर पर गिरा था, पाकिस्तान का दूसरा विकेट जल्द ही कप्तान अजहर अली के रुप में गिरा, अजहर अली खाता भी नहीं खोल पाए, क्रिस वोक्स ने अली को चलता किया।

#ENGvsPAK #1stTest #AzharAli