धमाकेबाज़' से भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार अंदाज में नजर आएँगे अवनीश दुबे

2020-08-05 18

भोजपुरी फिल्म 'तेरे संग यारा ' से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना कदम रखने वाले एक्टर अवनीश दुबे की नयी फिल्म 'धमाकेबाज़ ' जल्द शुरू होने जा रही है.इस फिल्म में अवनीश धमाकेदार एक्शन करते नजर आएँगे .इससे पहले उन्होंने फिल्म 'तेरे संग यारा ' किया था जिसमे उनके अपोजिट रितिका शर्मा थी.