अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण भूमिपूजन से गांवो में मना जश्न

2020-08-05 9

पिपलियामंडी काचरिया चंद्रावत भगवान् मर्यादा पुरषोत्तम राम जन्म भूमि पर भूमिपूजन ओर रिमझिम बारिश होने से फसलों को जीवनदान मिल गया है। इस लिए गांव में ढोल की थाप पर नाचने-गाते ग्रामीण महिलाओं सहित सभी ने मनाई ख़ुशी। रामलला के मंदिर निर्माण का सदियों पुराना सपना साकार होने की खुशी। यहां हर रामभक्त की आंखों में देखी जा सकती है।

Videos similaires