छात्रों को समाज सेवा से जोडऩे का प्रयास
सकारात्मकता पैदा करना है उद्देश्य
सरकारी और टेक्नीकल कॉलेजों में आनंदम योजना का आगाज
प्रदेश के सरकारी और टेक्नीकल कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को पौधे लगाने और ब्लड डोनेट करने के भी नंबर मिलेंगे और इन नंबरों को उनकी मार्कशीट में जोड़ा जाएगा। छात्रों को सामाजिक कार्यों से जोडऩे के लिए प्रदेश में अब आनंदम योजना की शुरुआत हो रही है। प्रदेश के सभी सरकारी और टेक्नीकल कॉलेजों में इस योजना को इसी शिक्षा सत्र से लागू करने का निर्णय लिया गया है। योजना के तहत छात्रों को सामाजिक कार्यों से जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि अजमेर और उदयपुर में आनन्दम पाठ्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है और अब इसे प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भी आरंभ किया जाएगा।