दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष व फायरिंग मामले पुलिस ने 7 को भेजा जेल

2020-08-04 2

कैराना। सोमवार को मोहल्ला कायस्थवाडा में 2 दिन पहले हुए झगड़े की रंजिश में इस्तीकार कुरैशी व तहसीन कुरैशी के बीच कहासुनी हो गई थी कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव फायरिंग व धारदार हथियार चले। फायरिंग व धारदार हथियार चलने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी जिसके बाद सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों के घायल 8 लोगों को सीएससी में भर्ती कराया था। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा की ओर से 14 नामजद आरोपियों मोहम्मद शादाब, मोहसिन, फरमान, इस्तकार, शमीम, आसिफ, तहसीम, नाजिम, नईम, मुजम्मिल, उम्मीद निवासीगण मोहल्ला कायस्थवाडा, महबूब, इमरान निवासी गंगेरू थाना कांधला व शादाब निवासी पलडी थाना शाहपुर सहित सात आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एक राय होकर लाठी-डंडों व हथियारों से लैस होकर एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से वार कर मारपीट करना, धारदार हथियारों से वार करना, गाली गलोज करना, जान से मारने की धमकी देना व एक दूसरे के ऊपर ईट पत्थर से प्रहार करना जिससे मौके पर शांति व्यवस्था भंग हो जाना तथा आंतक का माहौल पैदा करने सहित सी.एल.ए.एक्ट व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में पुलिस ने नामजद 7 आरोपियों शादाब, मोहसिन, आसिफ, फरमान निवासी मोहल्ला कायस्थवाडा, महबूब, इमरान निवासी गगेरू थाना कांधला व शादाब निवासी गांव पलडी थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस ने मौके से 6 लाठी-डंडे, कुछ ईट पत्थर व 9 जूते चप्पल बरामद की।

Videos similaires