राम मंदिर शिलान्यास से पहले कैराना सीओ व SDM ने निकाला फ्लैग मार्च

2020-08-04 11

कैराना। एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल के साथ कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास पर संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल के साथ कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। मंगलवार शाम एसडीएम उद्भव त्रिपाठी, सीओ प्रदीप सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सबसे आगे बाइको पर पुलिस के जवान चल रहे थे तथा उनके पीछे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गाड़ियों में सवार थे। इसके अलावा डायल 112 की गाडिया भी साथ चल रही थी। फ्लैग मार्च शामली स्टैंड, चौक बाजार, मेंढकी दरवाजा, ईदगाह के अलावा गांव खुरगान, मोहम्मदपुर राई, रामडा, भूरा, तीतरवाड़ा, बुच्चा खेड़ी आदि गांव में भी निकाला गया।

Videos similaires