फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल, पुलिस अधिकारियों में हड़कंप

2020-08-04 16

यूपी के बागपत जिले में फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो आरएलडी नेता व छपरौली ब्लॉक प्रमुख के जेठ का है, जिसमे ब्लॉक प्रमुख का जेठ एक कार्यक्रम में छत पर खड़ा होकर बंदूक से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है। ताजा मामला छपरौली थाना इलाके का है जहां ब्लॉक के जेट योगेंद्र सिंह खोखर का लाइसेंसी राइफल से फायरिंग करते हुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है और एक के बाद एक नाचते हुए फायरिंग की जा रही है। आपको बता दे कि फायरिंग करने वाला सख्स योगेंद्र सिंह अधिवक्ता है ओर वे आरएलडी प्रमुख अजित सिंह के काफी नजदीकी भी है और उसका ये हर्ष फायरिंग का वीडियो उनके गांव हलालपुर में एक कार्यक्रम के दौरान का है। फायरिंग करने वाले व्यक्ति की भाभी छपरौली ब्लॉक प्रमुख भी है।

Videos similaires