कान्ग्रेस विधायक कुणाल चोधरी ने राम मन्दिर को लेकर दिया बड़ा बयान

2020-08-04 1

शाजापुर। कान्ग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने राम मन्दिर को लेकर दिया बड़ा बयान। भाजपा नेता मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को तो मानते हैं लेकिन राम के चरित्र को नही मानते हैं। मेरा आग्रह है विश्वास सारंग से की वह जो घृणा और नफरत की बातें रोज करते हैं, यह अहंकार रावण और कंस का था। भाजपा के चाल, चिंतन और चरित्र में काश प्रभु राम के मूल्यों का अवशेष मात्र भी होता।