भदोही जिले में भगवान श्री राम का एक ऐसा भक्त है जो पिछले दो सालो से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नंगे पाँव है l दो साल पहले यह राम भक्त पंचकोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या गया था रामलला के दर्शन के दौरान उन्हें टेंट में देखने के बाद राम भक्त ने संकल्प लिया था की जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तब तक वह नंगे पाँव ही रहेगा l
#Bhadohi #Rammandir #Ramjanambhoomi