बुलंदशहर। 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक महिला का शव सूटकेस में रस्सी से बंधा हुआ मिला था। गाजियाबाद पुलिस ने 28 जुलाई को उसकी शिनाख्त बरीशा पुत्री जफर अली निवाली अलीगढ़ और ससुराल बुलंदशहर के इस्लामाबद के तौर पर की थी। इस मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों को जेल भेज दिया था। वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने जिस महिला की शिनाख्त की थी वो जिंदा निकल आई है।