शामली: एनकाउंटर के डर से तख्ती लेकर आरोपी ने किया सरेंडर, कहा-मुझे आप गिरफ्तार कर जेल भेज दीजिए

2020-08-04 34

15 दिन पूर्व गोकशी की सूचना पर पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा था। जहां से एक आरोपी फरार हो गया था। गोकशी का फरार आरोपी अपने हाथों में अपराध से तौबा मांगता हुआ कोतवाल के सामने पेश हुआ तथा अपराध से तौबा की। बताया गया हैं कि पीछले महीने 21 जुलाई की शाम करीब 5:30 बजे कैराना पुलिस ने गांव भूरा में एक मकान के अंदर चल रही गोकशी की सूचना पर छापा मारा था। पुलिस ने मौके से गोकशी कर रहे आरोपी यूसुफ निवासी गांव भूरा को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन आरोपी एहसान, आरिफ व नसीम मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मकान के अंदर से करीब भारी मात्रा में गोमांस, गाय के अवशेष तथा गोकशी करने के उपकरण भी बरामद किए थे। 5 दिन बाद फरार तीन आरोपियों में से आरिफ व नसीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया था, लेकिन तभी से गोकशी का आरोपी एहसान निवासी गांव भूरा फरार चल रहा था। वही गोकशी के आरोप में फरार चल रहा आरोपी एहसान मंगलवार को अपने हाथों में अपराध से तौबा लिखी एक तख्ती लेकर नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा के सामने पेश हुआ। गोकशी के आरोपी ने कोतवाली प्रभारी के सामने पैश होकर कहा कि साहब मैं गोकशी का फरार आरोपी हूं और मुझ पर गोकशी के दो मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन मैं अब से गोकशी जैसे संगीन अपराधों से तौबा करना चाहता हूं। मुझे आप गिरफ्तार कर जेल भेज दीजिए। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी की। तो आरोपी पर 21 जुलाई व 2019 के दो गोकशी के मुकदमे दर्ज मिले। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि गोकशी के आरोप में फरार चल रहा आरोपी एहसान निवासी गांव भूरा थाना कैराना खुद कोतवाली में आकर उनके सामने पेश हुआ है जिसका चालान कर दिया है।

Videos similaires