IPL 2020 Update : UAE जाने से पहले धोनी की टीम CSK का होगा कोरोना टेस्ट

2020-08-04 29

IPL 2020| IPL 13| BCCI| IPLGC| CSK| Channai Super Kings| IPL in UAE| UAE Visit| IPL Team| IPL Schedule|IPL Update
आईपीएल 2020 की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसकी फाइनल तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है.  अब आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी अपनी तैयार में जुटी हैं.  इस बीच अब खबर है कि यूएई जाने से पहले टीमों का टेस्‍ट होगा, उसके बाद ही टीमें यूएई के लिए उड़ान भर सकेंगी. इसके लिए बीसीसीआई की ओर से क्‍या कुछ कहा गया है और कौन सी टीम का  टेस्‍ट सबसे पहले होगा.  इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से क्‍या कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, आज इस वीडियो में हम आपको यही सब कुछ बताएंगे.
#IPL2020 #IPL13 #BCCI

Videos similaires