शाजापुर के अभयपुर कस्बे के पास मंदिर में प्रसाद की फलहारी खिचडी खाने से एक दर्जन भक्त बीमार हो गये भक्तो में आधा दर्जन बच्चे व महिलाएं भी शामिल थी, जिन्हे प्रसाद खाने के बाद उल्टी व घबराहट की शिकायत हुई। बीमार भक्तो को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया जहॉ उपचार जारी है।वही कुछ भक्तो का कस्बे में ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।