कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ली जाएगी स्टूडेंट्स की राय
2 लाख 37 हजार 912 छात्रों की कंपार्टमेंट आई
स्टूडेंट्स का साल हो सकता है बरबाद
ग्रेस माक्र्स लेकर कंपार्टमेंटल छात्रों का रिजल्ट देने की मांग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करने को लेकर छात्रों की राय लेगा। इसके बाद ही कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड की मानें तो छात्रों को पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट में कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर पीआईएल लगाई है। इसमें छात्रों ने मांग की है कि ग्रेस माक्र्स लेकर कंपार्टमेंटल छात्रों का रिजल्ट दिया जाए।
बोर्ड की मानें तो यह प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू की जाएगी। कोरोना वायरस के कारण अक्टूबर के बाद ही कंपार्टमेंटल परीक्षा हो पाएगी। ऐसे में 10वीं और 12वीं के छात्रों का साल बर्बाद हो जाएगा। 10वीं के छात्र 11वीं में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं। वहीं 12वीं के छात्र भी आगे की पढ़ाई नहीं कर सकेंगे।
2 लाख 37 हजार 849 कंपार्टमेंट
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड में पिछले साल देशभर में कुल 2 लाख 37 हजार 912 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। इस बार दोनों कक्षाओं में 2 लाख 37 हजार 849 कंपार्टमेंट आई है। सीबीएसई की 12वीं कक्षा में कुल 87 हजार 651 व 10वीं बोर्ड में 1 लाख 50 हजार 198 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है।
10वीं बढ़ेए12वीं में कम हुए स्टूडेंट्स
वर्ष 2019 में 12वीं में सभी रीजन में कुल 99 हजार 207 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। 2020 की परीक्षा में यह संख्या कम होकर 87 हजार 651 रह गई 12वीं में इस बार 11 हजार 556 छात्र कम हुए हैं। 10वीं बोर्ड में पिछले साल 1 लाख 38 हजार 705 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। इस साल यह संख्या बढ़ कर 1 लाख 50 हजार 198 तक पहुंच गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार 11 हजार 493 अधिक छात्रों की कंपार्टमेंट आई है।
चल रहा माक्र्स वेरिफिकेशन
अभी 10वीं और 12वीं का माक्र्स वेरिफिकेशन चल रहा है। माक्र्स वेरिफिकेशन के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह में आवेदन लिए गए थे। माक्र्स वेरिफिकेशन के बाद जिन छात्रों कॉपी की रीचेकिंग के लिए आवेदन किए है, उनकी कॉपी की दोबारा जांच होगी। 10वीं के लिए छह और सात अगस्त तक आवेदन रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे।