हर तरफ आस्था,समर्णण और भक्ति का माहौल

2020-08-04 79

हर तरफ आस्था,समर्णण और भक्ति का माहौल
#lockdown #coronavirus #corona #aastha #mahol #bhakti
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण निर्विघ्न संपन्न होने की कामना के लिए मेरठ में कई स्थानों पर महायज्ञ किया जा रहा है। यह यज्ञ पूरे सावन महीने किया गया। हिंन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि हम बड़े ही भाग्यशाली हैं कि हमारे सामने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे भी सावन के आरंभ से ही यज्ञ कर रहे हैं। इसकी पूर्णाहुति आगामी 5 अगस्त को होगी।
गुरूकुल प्रभात आश्रम के स्वामी विवेकानन्द जी का कहना है कि सैकड़ों साल के त्याग व संघर्ष के बाद श्रीराम मंदिर के निर्माण की पावन बेला आई है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इससे संत व श्रद्धालु प्रसन्न हैं। मंदिर निर्माण बिना किसी व्यवधान के पूरा हो, उसके लिए सावन में भगवान शिव की स्तुति व रुद्र महायज्ञ किया गया। वहीं विहिप और आरएसएस भी 5 अगस्त की तैयारियों में जुटा हुआ है। महानगर केा साफ सुथरा रखने के साथ ही घर—घर दीप जलाने की तैयारी की जा रही है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires