कानपुर: एडवोकेट के घर घुसकर दबंगों ने जमकर पीटा परिजनों को, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

2020-08-04 5

छोटे से विवाद को अधिवक्ता के समझाने के बावजूद दबंगो ने दिन दहाड़े एडवोकेट उपमन्यु सिंह कटियार अधिवक्ता, उनकी बेटी, पत्नी और उनके पिता पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। जिसमे पूरा परिवार घायल हुआ। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नही हुई। विवाद में हमलावर संतोष तिवारी, उत्पल तिवारी,रामजी प्रजापति सहित कई लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। यह मामला विकास हंसपुरम नौबस्ता की घटना है।

Videos similaires