सहारनपुर। पश्चिम बंगाल के किशनगंज में हुए नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश के सहारपुर जिले का बीएसएफ जवान अनुज सैनी शहीद हो गए। सोमवार देर रात उनके कैंप पर नक्सलियों ने हमला बोला दिया था, जिसमें दो अधिकारियों समेत 32 वर्षीय अनुज ने वीरगति पाई। अनुज सैनी के शाहादत की खबर उनके गांव सैदपुरा में लगी तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।