भाजपा के 5 लाख लड्डुओं पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा पूरे देश में बांटे लड्डू

2020-08-04 47

राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सांवेर विधानसभा में भाजपा द्वारा लड्डू वितरण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। 5 लाख लड्डुओं का वितरण भाजपाई इस विधानसभा में करेंगे। आयोजन से पहले ही कांग्रेस ने भाजपा के आयोजन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कटाक्ष किया है।शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा द्वारा सांवेर विधानसभा में लड्डू वितरण का आयोजन किया जा रहा है। यदि राम मंदिर निर्माण की वास्तविक खुशी भाजपाई लोगों के साथ मिलकर बांटना चाहते हैं तो सिर्फ एक विधानसभा में ही लड्डू वितरित क्यों किए जा रहे हैं। पूरे शहर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस मौके पर लड्डुओं का वितरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांवेर में उपचुनाव के चलते भाजपा लड्डू वितरण का आयोजन करने जा रही है ताकि क्षेत्र में भाजपा धार्मिक आधार पर भी राजनीति कर सकें।

Videos similaires