रावण वध कर ब्रह्म दोष से मुक्त होने यहाँ आए थे प्रभु श्री राम

2020-08-04 236

रावण वध कर ब्रह्म दोष से मुक्त होने यहाँ आए थे प्रभु श्री राम
#lockdown #ravanvadh #sriRam #Brahmdosh #mukt
कन्नौज की पौराणिक मान्यताओं की अपनी अलग महत्ता है लंका विजय के बाद प्रकांड पंडित रावण की हत्या का प्रायश्चित करने प्रभु श्री राम कन्नौज आए थे गंगा तट पर बना चिंतामणि घाट इसकी गवाही देता है प्रभु श्रीराम के चरण रज पर माथा लगाने को हजारों भक्तों यहां पर बने मंदिर में पहुंचते हैं।
मोक्ष दायिनी गंगा और काली के तट पर बना चिंतामणि मंदिर भगवान राम के यहां आने की गवाही देता है कालांतर में राम भक्तों ने इसे मंदिर का रूप दे दिया जन सृत और मान्यताओं के अनुसार लंका विजय के बाद ब्रह्महत्या दोष के निवारण के लिए प्रभु राम गुरु विश्वामित्र के पास गए उन्होंने कुशा नगरी यानी कि कन्नौज के उत्तर में जंगल में तपस्या कर रहे मुनि चिंतामणि के पास जाने को कहा श्री राम पुष्पक विमान से सीता लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र और हनुमान के साथ कन्नौज आए माता पिता ने अपने हाथों से चिंतामणि घाट पर ब्राह्मणों के लिए भोजन बनाया था इस स्थान को सीता रसोई के नाम से जाना जाता है वर्तमान में भी वही यज्ञशाला मौजूद है जहां श्री राम ने यज्ञ किया था बता दें कि मुनि चिंतामणि विश्वामित्र के पिता राजा गाधी जोकि कन्नौज के राजा हुआ करते थे उनके कुल गुरु थे लोगों का दावा है कि इसका उल्लेख श्रीमद्भागवत में मिलता है।