फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, युवक की जेब से किशोरी का फोटो निकला है। जिसे देखकर क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। हालांकि किशोरी के परिजन प्रेम प्रसंग से इनकार कर रहे हैं।