राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल अतिथियों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा चांदी का सिक्का

2020-08-04 1

राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन में शामिल होने वाले लोगों को प्रसाद स्वरूप चांदी का सिक्का दिया जाएगा. जिसके एक तरफ राम दरबार है और दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह. सभी मेहमानों को यह चांदी का सिक्का दिया जाएगा. राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम है. भूमि पूजन से पहले अयोध्या में 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को हुई. पहले दिन गौरी-गणेश की पूजा हुई. इसी क्रम में मंगलवार यानि आज राम अर्चना की पूजा शुरू हुई. काशी और अयोध्या के 9 वैदिक आचार्य इस रामार्चा पूजा को संपन्न करा रहे हैं. इसके अलावा आज हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान की पताका की भी पूजा शुरू हो गई है.
#rammandir #bhoomipujan #ayodhya