शामली काँधला। नगर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को नहीं मिली। प्रशासन की सख्ती के चलते कस्बे के मुख्य शिवालयों में ही इक्का-दुक्का लोगों ने सोशल डिस्टेंस के साथ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में भगवान शंकर भोलेनाथ की महा आरती का आयोजन किया गया जिस में शामिल मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने भगवान भोलेनाथ को वह कुछ अर्पित करते हुए विश्व में कोरोना संक्रमण जैसी भयावह बीमारी को समाप्त कर पूरे विश्व को अच्छा स्वास्थ का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।