अवैध असलहा व धारदार हथियार से दबंगों ने गर्भवती महिला व उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला। मामला फतेहपुर जनपद के थाना किशनपुर के अंतर्गत ग्राम पुरवा पोस्ट एकडला का है जहां पर दर्जनों की संख्या में दबंग लोगों ने अवैध असलहा व धारदार हथियार लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। साथ ही प्रार्थिनी विनीता देवी देवरानी अल्का देवी व सास को गांव के ही कमलेश कुमार राजा राम सुरेश पुत्र गण कमलेश निषाद ने अपने दर्जनों साथियों के साथ इन महिलाओं की लोक लज्जा भंग करने की। वहीं दबंगों द्वारा ऐसा व्यवहार करने पर पीड़ित महिलाओं ने गांव के लोगों से मदद की गुहार लगाई। आवाज सुनते ही देवर ,जेठ एवं मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच कर इन लोगों की इज्जत-आबरू बचाई। वही भुक्तभोगी ने बताया कि हमारे घर के लोगों ने जब उन लोगों से इसके बारे में पूछताछ की तो उन लोगों ने बगैर कुछ कहे जेठ रवि करण सोनकर देवर संदीप धीरज व सास के ऊपर अंधाधुन लाठियां बरसाना शुरू कर दी। जिसमें हम लोगों ने विरोध किया तो हम लोगों के ऊपर भी उन्होंने हमला कर दिया। जिस से प्रार्थिनी का परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं जब इस बात की सूचना प्रार्थिनी ने थाना किशनपुर में दी तो थाना प्रभारी ने एफ आई आर लिखने के बजाय इन पीड़ित लोगों को गाली गलौज देकर वहाँ से भगा दिया। मजबूर होकर पीड़ित महिला ने एक अगस्त 2020 को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पास प्रार्थना पत्र दिया है परंतु अभी तक इन दबंग लोगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही हुई।