अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो गई है। मंदिर निर्माण के लिए देशभर के कई श्रद्धालु सामर्थ्य अनुसार सहयोग भी कर रहे हैं। भले ही राम मंदिर के मुद्दे पर कई वर्षों तक राजनीति हो चुकी है, लेकिन अब जब मंदिर बन रहा है तो राजनीति से परे हट कर कांग्रेसी भी मंदिर निर्माण में भागीदार बन रहे हैं। इंदौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट में 1 लाख 1 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की है। सत्यनारायण पटेल का कहना है कि जैसे भगवान राम द्वारा लंका पर चढ़ाई से पहले राम सेतु बनवाए जाने के दौरान गिलहरियों ने अपना योगदान दिया था, वैसे ही उन्होंने भी आराध्य भगवान राम के मंदिर के लिए सहयोग राशि देने का निश्चय किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर निर्माण और रामराज्य का सपना देखा था,उन्होंने ही इस मामले में पहल भी की थी। बहरहाल अब जबकि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है तो देशवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सबको इसका भागीदार बनना चाहिए।