लखीमपुर खीरी का युवक युवक शिवकांत आज सदर कोतवाली क्षेत्र की मीराजी की चौकी के पास बनी टंकी पर चढ़ गया। युवक को टंकी पर चढ़ने के बाद अधिकारियों ने काफी प्रयास के बाद उसे 2 घंटे बाद पानी की टंकी से नीचे उतारा। एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य ने बताया कि युवक लखीमपुर खीरी से यहां आया था जो बदायूँ की बड़े सरकार की दरगाह पर रुका हुआ था। मानसिक बीमारी के चलते वह टंकी पर चढ़ गया। कुछ घरेलू समस्या है जिसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। युवक करीब 2 घंटे बाद टंकी से नीचे उतरने को राजी हुआ।