कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भले ही धार्मिक स्थल फिलहाल बंद है, लेकिन धार्मिक आस्था इस संक्रमण पर भी भारी नजर आ रही है। आज रक्षाबंधन के मौके पर जहां सभी बहनें अपने भाइयों की कलाइयों को रक्षा सूत्र से सजा रही है, वही सर्वप्रथम सर्वपूज्य देव भगवान गणेश को भी राखियां अर्पित की गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश भले ही पूरी तरह बंद है लेकिन कई श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ अपनी राखियां मंदिर के पुजारियों को सौंपकर भगवान के चरणों में अर्पित करने की प्रार्थना की थी, जिसके चलते आज भगवान गणेश का अभिषेक करने के बाद पूजन कर मंदिर की प्रबंध समिति ने सभी राशियों को भगवान गणेश को समर्पित किया है। इसी क्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पालरेचा बंधुओं द्वारा भगवान गणेश को सबसे बड़ी राखी चढ़ाई गई है। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि भले ही इस बार कोरोना की वजह से भक्त मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन भक्तों की आस्था पहले से भी ज्यादा नजर आ रही है। कई भक्तों ने भगवान गणेश के लिए दूर-दूर से राखियां भेजी है। गौरतलब है कि इंदौर स्थित खजराना गणेश की ख्याति शहरी ही नही, प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में इतनी ज्यादा फैली हुई है कि दूरदराज से भी लोग भगवान गणेश के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ति की प्रार्थना लेकर यहां पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर फिलहाल मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह बंद है।