महिला जेईएन के लिए सालभर की कॉल डिटेल खंगालेगी एसीबी

2020-08-02 464

महिला जेईएन के लिए सालभर की कॉल डिटेल खंगालेगी एसीबी
- सीटी स्कैन सेंटर संचालक से 23 हजार रुपए रिश्वत लेने का मामला
- भूमिका की जांच के लिए महिला जेईएन व बिचौलिए के मोबाइल की सीडीआर मंगवाई
जोधपुर.
मथुरादास माथुर अस्पताल रोड पर सीटी स्कैन सेंटर संचालक से बिचोलिए के २३ हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में डिस्कॉम की महिला जेईएन की भूमिका पुख्ता करने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल पर निर्भर हो गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महिला जेईएन और बिचौलिए की पिछले एक साल अवधि की मोबाइल कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) मंगाया है। इसके विश्लेषण के बाद ही महिला जेईएन की भूमिका स्पष्ट हो पाएगी।

जांच कर रहे ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि महिला जेईएन वन्दना शर्मा की भूमिका के बारे में जांच चल रही है। हालांकि रिश्वत लेने से पहले महिला जेईएन व बिचौलिए के सीटी स्कैन सेंटर पहुंचने और संचालक से बातचीत करने के साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज में आ चुके हैं, लेकिन साक्ष्य को और मजबूत करने के लिए अब उसके व बिचौलिए मनोहरसिंह के मोबाइल की पिछले एक साल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड मंगवाया गया है। इसी से स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों आपस में सम्पर्क में थे अथवा नहीं। इस जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सीटी स्कैन सेंटर में लोड से अधिक बिजली उपभोग होने व जुर्माने के लिए शीट भरने का डर दिखाकर सीटी स्कैन सेंटर संचालक गजेन्द्र महिया से ७० हजार जुर्माना राशि का आधा बतौर रिश्वत मांगा गया था। बाद में २५ हजार देना तय हुआ था। गत २० जुलाई को २३ हजार रुपए लेते बिचौलिए मनोहरसिंह को गिरफ्तार किया गया था।

Videos similaires