शराब के ठेकों को बंद कराने को लेकर महिलाओं ने किया रोड जाम

2020-08-02 0

कानपूर। देसी शराब ठेके को बंद कराने को लेकर के महिलाओं ने किया रोड जाम। बर्रा क्षेत्र के जरौली नाला अंतर्गत अभी 10 दिन पहले ही चालू हुआ है देशी शराब का ठेका। कई घंटों से महिलाएं रोड पर जाम लगाकर बैठी, जमकर हो रही नारेबाजी। महिलाओं का कहना ठेका खुलने से क्षेत्र में रोज होती है नशेबाजी। रास्ते से गुजर रही महिलाओं को छेड़छाड़ का होना पड़ता है शिकार। बर्रा थाना पुलिस मौके पर मौजूद आबकारी विभाग की टीम का किया जा रहा इंतजार। महिलाओं का कहना है कि जब तक ठेका बंद नहीं होगा तब तक हम लोग नहीं उठेंगे।

Videos similaires