एक सप्ताह से लापता छात्र के कांधला पुलिस ने मुख्य चौराहों पर लगाए पोस्टर

2020-08-02 8

शामली के कांंधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी लापता दसवीं के छात्र का 1 सप्ताह बाद भी सुराग नहीं लगने पर स्थानीय पुलिस ने छात्र के परिजनों संग लापता छात्र के पोस्टर कस्बे के मुख्य चौराहों सहित क्षेत्र के कई गांव में चस्पा किए हैं। बीते 24 जुलाई को क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी देशपाल का 14 वर्षीय पुत्र मनीष संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार छात्र की काफी तलाश के बाद भी छात्र का कहीं सुराग नहीं लग सका था। परिजनों ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर लापता छात्र की थाने पर तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने लापता छात्र की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। लापता छात्र को गुम हुए 1 सप्ताह से भी ज्यादा भी चुका है मगर छात्र का कहीं भी सुराग नहीं लगा। रविवार को स्थानीय पुलिस ने परिजनों संग मिलकर कस्बे के मुख्य चौराहों सहित धार्मिक स्थलों के बहार लापता छात्र के पोस्टर चस्पा किए वह क्षेत्र के कई गांव में भी पुलिस ने पहुंचकर छात्र के पोस्टर चस्पा किए।

Videos similaires