शामली। रक्षाबंधन पर्व के मददेनजर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को मिठाई व राखियों की दुकानों को खोलने की छूट के दौरान इन दुकानों पर लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की गई। इस दौरान काफी भीड़भाड़ रही और कई स्थानों पर गश्त करने वाली कोतवाली पुलिस ने कई दुकानदारों को फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की हिदायद दी। इसके अलावा राखियों की आड़ में कोस्मेटिक व कपडे की दुकानों को भी खोला गया था, जिसको पुलिसकर्मियों ने बंद कराया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार का पूरे प्रदेश में प्रतिबंध घोषित किया गया है, जिसमें दवा व शराब की दुकानों को छोड़कर पूर्ण बंदी के आदेश है। आज यानि सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के मददेनजर जिला प्रशासन ने रविवार को राखियों व मिठाईयों की दुकानों को सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकाने खोले जाने की अनुमति प्रदान की थी। जिसके चलते रविवार को सवेरे से ही बाजारों में राखियों की दुकाने सजनी शुरू हो गई थी। दिनभर महिलाओं, युवतियों ने रक्षाबंधन पर्व पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए जमकर खरीदारी की। बाजारों में चाईनीज राखी से परहेज करते हुए स्वदेशी राखियों को अधिक खरीदा गया। इसके अलावा शहर की मिठाईयां की दुकानों पर जमकर खरीदारी की गई। ग्राहकों की भीड को देखते हुए दुकानदार गदगद हो गए।