सीएम के निर्देश पर पीड़ित फौजी भाइयों के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला

2020-08-02 187

गाजीपुर में पुलिसिया उत्पीड़न मामले की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले का संज्ञान लिया है ।आज यानि रविवार को सीएम के निर्देश पर जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव पीड़ित पांडेय परिवार के घर पहुंचे। जहां पर पीड़ित परिवार का हाल जाना। दरअसल 26 जुलाई की शाम अपराधी के घर में छिपे होने का आरोप लगा कर पुलिस ने पूर्व सैनिक अजय कुमार पांडेय और उनके परिवार के कुल आठ लोगों की नगसर थाना पुलिस ने जम कर पिटाई किया था।

#Sainikpitai #Videoviral #Ghazipurpolice

इस से पहले जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी पीड़ितों से ली और उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उपजिलाधिकारी जमानिया सत्यप्रिय सिंह को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा था। प्रभारी मंत्री ने बताया कि थाना इंचार्ज और उप निरीक्षण पर एक्शन लिया गया है । इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौपेंगे के साथ अजय पांडेय के परिजनों के साथ न्याय होने की बात कही।