जनपद शामली के झिंझाना पुलिस ने वांछित चल रहे 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की दो मोटरसाईकिलें बरामद करने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल शामली के आदेशानुसार अधिकारियों के निर्देशन पर थाना पुलिस ने शनिवार 1 अगस्त को वाहन चेकिंग अभियान चलाया था।जिसमें भिन्न–भिन्न स्थानों से 03 अभियुक्तो को चोरी की 02 मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार करने मे भारी सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए मोहित पुत्र अतर सिंह, मोनू पुत्र सहेन्द्र सिंह निवासी गण क्षेत्रीय गाव आनन्दपुरा एवं मनदीप पुत्र महल सिंह निवासी क्षेत्रीय ग्राम डेरा बिन्ना माजरा को शनिवार 1 अगस्त को अलग-अलग स्थानों से वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटर साइकिलें बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार इनका अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में जुटी थीं। पुलिस ने इनके कब्जे से बजाज डिस्कवर नंबर UP15 AQ 3146 (सम्बन्धित मु.अ.स. 358/20 धारा 379, 411 भादवि) व HF DELUXE न0 UP19 F 9868 (सम्बन्धित मु0अ0स0 349/20 धारा 379, 411 भादवि) बरामद होना बताया है। बारहाल पुलिस की यह भारी सफलता मानी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक पी0के सिंह एवं उनकी टीम में शामिल उ.नि. संजय कुमार, उ.नि. देवेन्द्र कुमार, का. सचिन कुमार, उ.नि. श्री सचिन कुमार, का0 सुनील कुमार, का. अरूण कुमार ,का. तनुज कुमार ,का. सन्दीप कुमार,का. अनुज कुमार, का. सचिन कुमार के प्रयास पर अधिकारियों ने प्रशंसा की हैं।