जिले में हाई अलर्ट, पुलिस का ऑपरेशन हंटर शुरू
#lockdown #police #Opration #hunter #start
सुल्तानपुर-पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एलर्ट के बाद जिले में "ऑपरेशन हंटर " के तहत हाई एलर्ट घोषित किया गया है । ऑपरेशन हंटर के तहत जिले में पुलिस की 200 टीमों का हुआ गठन हुआ है , जो होटलों ,ढाबों, मैरिज लॉन और घर -घर जाकर सर्वे का काम करेंगे । खुफिया एजेंसियों के हाई अलर्ट के बाद जिला प्रशासन संदिग्धों की तलाश के लिये डोर टू डोर सर्वे करा रहा है । अयोध्या जाने वाली जिले की सभी बॉर्डर सील कर दिये गए हैं । मेडिकल इमरजेंसी छोड़कर किसी को भी 5 अगस्त तक अयोध्या जाने की अनुमति नही है । अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुद एसपी शिवहरि मीणा द्वारा "ऑपरेशन हंटर" की कमान संभाली गई है ।