साधु बनाने के लिए बच्चे का किया अपहरण
#lockdown #coronavirus #corona #apharan #baccha #sadhubaba
साधु वेशधारी व्यक्ति 12 वर्षीय बालक को इस लिहाज से अपने साथ अपहरण कर ले गया कि उस बच्चे को भी वह साधु बनाएगा जो आगे चलकर उसकी सेवा करेगा। वहीं अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के करीब एक माह से बच्चे के माता-पिता बेहद परेशान थे और थाने के चक्कर काट रहे थे। शनिवार को पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता पिता को सौंपा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं पुलिस ने बच्चे को अगवा कर ले जाने वाले आरोपी साधु वेशधारी को भी अरेस्ट कर लिया है।