दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

2020-08-02 6

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा लाखी में दावत के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के दूसरे दिन भी गंभीर रूप से घायल युवक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज न करने व उल्टे पीड़ित पक्ष को ही धमकाने के आरोप में एसपी अमित कुमार ने अरवल थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह को लाइनहाजिर कर दिया है। मामले में चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है तथा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हरदोई के थाना अरवल क्षेत्र के ग्राम बेहटा लाखी में गुरुवार रात गांव निवासी राम प्रसाद के पौत्र का जन्मदिन था, इसकी दावत में गांव निवासी विनोद और संजू पुत्रगण लालाराम परिजनों के साथ गए थे। गांव के ही मनोज उर्फ रावेंद्र और सनोज पुत्रगण सुखलाल भी वहां थे, ग्रामीणों के मुताबिक देर रात दावत में शराब पी गई और इसके बाद मनोज और विनोद के बीच कहासुनी होने के बाद मारपीट होने लगी। विनोद को पिटता देख भाई संजू, चाची सरोजनी, विनोद की बहन आरती और राममूर्ति उसे बचाने लगीं। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चल गए। सनोज और मनोज ने अपने बहनोई गांव निवासी पप्पू और पिता सुखलाल के साथ मिलकर विनोद व उसके परिजनों को जमकर पीटा। विनोद को सरिया मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में विनोद, संजू, सरोजनी, आरती, राममूर्ति और दूसरे पक्ष से मनोज और सनोज भी घायल हो गए।

Videos similaires