कानपुर: राखियों के बाजार में पसरा पड़ा सन्नाटा
2020-08-02
2
कानपुर में कोरोना महामारी को देखते हुए रक्षा बंधन का पर्व पड़ रहा फीका राखी की बाजारों में सन्नाटा दिख रहा। कोरोना के डर से घर से बाहर निकलने में लोग कतरा रहे। दुकानदार अंकुश ने बताया कि मार्केट में रंग बिरंगी राखियां मार्केट में मौजूद है।