गिहार नगर में तेज बारिश की वजह से मकान हुआ धराशायी

2020-08-01 5

भरथना कस्बे के मोहल्ला गिहार नगर में तेज बारिश की वजह से एक मकान धराशाई हो गया जिसमें पीड़ित का घर का सामान मकान के अंदर ही नष्ट हो गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार विशाल यादव सदर लेखपाल अर्जुन सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर धराशाई मकान का मुआयना किया और प्रशासन से मदद दिलाने की पीड़ित को अवसाशन दिया। 

Videos similaires