जगनेर में एक चलता कोचिंग सेंटर पुलिस ने पकड़ा

2020-08-01 7

आगरा। जगनेर में एक चलता कोचिंग सेंटर पुलिस ने पकड़ा। पत्रकारों से बत्तमीजी से बात कर रहा था कोचिंग संचालक। पत्रकारों को देख संचालक ने खुद को और छात्रों को कर लिया था कोचिंग सेंटर में बंद। पुलिस के सामने बिना मास्क लगाए खड़े रहे सिफारिश करने वाले और पत्रकारों को देख लेने की धमकी देने लगे। जगनेर के चुंगी नम्बर एक पर स्तिथ है ये कोचिंग सेंटर, कोचिंग संचालक को पुलिस ले गया थाने। 

Videos similaires