शामली के थानशामली नगर के मेरठ करनाल मार्ग पर काम से घर लौट रहे एक बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन नगर के हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत के चलते उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन घायल युवक ने रस्ते में ही दम तोड़ दिया है। मृतक के परिजनों ने रो रोकर कोहराम मचा है और उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ट्रक चालाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।दरसअल पूरा मामला जनपद के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग बैंक्वेट हॉल के समीप का है, शामली नगर के रहने वाले बाइक सवार युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई सोनू जो कि करनाल के एक हॉस्पिटल में बिलिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था, जब वह अपने काम से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था तभी मेरठ करनाल मार्ग पर एक बंकेट हॉल के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसके छोटे भाई को टक्कर मार दी। जिसे पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और उसके परिजनों को मामले की सूचना दी गई। जहा वे आनन फानन में अस्पताल पहुंचे लेकिन वहा युवक की गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया, मगर घायल ने उपचार के दौरान बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।