उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में शुक्रवार शाम एक इमारत ढह गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं मलबे में फंसे 5 लोगों को बचा लिया गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें बचावकार्य में जुटी हैं। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि आरके भारद्वाज की ये फैक्ट्री 1994 से यहां चल रही थी। इमारत का एक हिस्सा ढह गया। इसकी वजह यहां किया जा रहा निर्माणकार्य हो सकता है। इसकी अनुमति प्राधिकरण से ली गई थी या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। दरअसल, नोएडा के सेक्टर-11 के एफ-62 स्थित इंडस्ट्रियल इमारत में कई दिनों से कंस्ट्रक्शन जारी था। शुक्रवार शाम कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी शिफ्ट समाप्त होने के बाद चले गए। कुछ मजदूर पहली मंजिल पर बने एक कमरे में काम कर रहे थे। जर्जर हालत के चलते इमारत का एक हिस्सा गिर गया और कई मजदूर इसमें दब गए।