अंबेडकरनगर: एकलव्य स्टेडियम क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, पीड़िता परेशान

2020-08-01 3

अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय पर महामारी के एकलव्य स्टेडियम में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते यहां भर्ती लोगों में रोष व्याप्त है। प्रशासन के तमाम दावों के विपरीत क्वारंटीन सेंटर में अव्यवस्था और गंदगी की शिकायतें सामने आई हैं। एकलव्य स्टेडियम में क्वारंटीन किया गया लेकिन, वहां हर तरफ गंदगी है। परिजनों का कहना है, बिस्तर की भी व्यवस्था नहीं है। टायलेट गंदा है। कई अन्य तरह की भी अव्यवस्था है। क्वारंटीन सेंटर में गंदगी की समस्या के चलते मच्छरों की भरमार है। इससे भर्ती संदिग्ध चैन की नींद सो नहीं पा रहे हैं। बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं है। यहां काफी अव्यवस्थाएं हैं, भोजन सही नहीं मिलता है। पीड़िता माया देवी निवासी छवनिया संघतिया सहजादपुर द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को फोन द्वारा अवगत कराया गया परंतु ,कोई सुनवाई नहीं होती है। पीड़िता के परिजनों द्वारा बताया गया लोगों को ठहराने में कंजूसी बरती जा रही है। वजह यह है कि प्रशासन अब इन क्वारेंटाइन सेंटर का खर्चा नहीं उठा पा रहा है। जबकि पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्यरत है महज थर्मल स्कैनिंग के पश्चात क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया। 

Videos similaires