आईपीएल 2020 को लेकर रोज नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इस साल का आईपीएल 19 सितंबर से आठ या फिर दस नवंबर तक यूएई में होने जा रहा है. ऐसे में टीमों की ओर से भी तेजी से काम किया जा रहा है. हालांकि बीसीसीआई को अभी तक यूएई में आईपीएल कराने की परमीशन केवल खेल मंत्रालय से ही मिली है, अभी विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से परमीशन मिलनी बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही यह परमीशन भी मिल जाएगी. वहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक भी रविवार यानी कल होनी है, इसमें कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का कैंप किसी दिन लगेगा, यह इसलिए भी खास है, क्योंकि धोनी एक बार फिर इसी दिन वापसी करेंगे.
#IPL2020 #MSDhoni #IPL